कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल
कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल

फतेहपुर।मलवा थाना क्षेत्र के सौरा चौकी अंतर्गत सौरा कस्बे में नेशनल हाईवे पर रोड के किनारे खड़े बाइक सवार विनय पांडेय 25 पुत्र प्रेम किशोर पांडेय निवासी बेहटा मजरे कुंवरपुर व साथी दिलीप यादव 28 पुत्र राजेंद्र प्रसाद यादव निवासी ओखरा कुंवरपुर  गांव से फतेहपुर घरेलू कार्य से जा रहे थे। सौरा कस्बे में मोबाइल में फोन आने पर गाड़ी रोड के किनारे खड़ी कर बात करने लगे। इतने में ही कानपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने पीछे से बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवार दोनों युवकों की हालत गंभीर, गंभीर हालत में घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया। एक बाइक सवार साथी दिलीप यादव गंभीर हालत में कानपुर रिफर किया गया।
टिप्पणियाँ