जिलाधिकारी रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक संपन्न
जिलाधिकारी रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक संपन्न


फतेहपुर।जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गॉंधी सभागार में जिलाधिकारी रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल मे प्राप्त आवेदनों का निस्तारण समय से सम्बंधित विभाग कराये। आवेदन डिफाल्टर की श्रेणी में न आने पाए। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि निवेश मित्र पोर्टल में क्या–क्या सेवाएं दी जाती है, का प्रचार प्रसार कराये।
निवेश मित्र पोर्टल में माह– अगस्त– 2024 में प्राप्त आवेदनों के निस्तारण में प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में जनपद की 06वीं रैंक प्राप्त हुई है। शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2024–25 में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार  योजना , एक जनपद एक उत्पाद के तहत प्राप्त आवेदनों को नियमानुसार निस्तारण करते हुए उद्योग लगाने के लिए ऋण मुहैया कराया जाय। उद्यमियों द्वारा बताई गयी समस्याओं का निस्तारण संवेदनशीलता के साथ सकरात्मक सहयोग करते हुए नियमानुसार हल कराये। उन्होंने कहा कि मंडी समिति से छूट प्राप्त करने की प्रक्रियाओं व नियमों आदि की जानकारी देने के लिए मंडी सचिव उद्यमियों से समन्वय बनाते हुए कार्यशाला का आयोजन किया जाय, साथ ही प्रधानाचार्य आईटीआई को निर्देशित किया कि कार्यशाला में प्रतिभाग कर अप्रेंटिस संबंधी जानकारी उपलब्ध कराये एवं  औद्योगिक प्रतिष्ठान के पदाधिकारी अप्रेंटिस योजना के तहत आईटीआई के छात्र-छात्राओं को अप्रेंटिस कराये। उन्होंने रेस्टोरेंट के संचालन के संबंध मे खाद्य सुरक्षा अधिकारी उद्यमियों के साथ कार्यशाला का आयोजन करें। उन्होंने पिछली बैठक मे दिये गए निर्देशों की अनुपालन आख्या की समीक्षा करते हुए विस्तृत चर्चा की।
इस अवसर पर  अपर जिला अधिकारी वित्त राजस्व उप जिलाधिकारी बिंदकी, डीएफओ, सीएफओ, उपायुक्त उद्योग, उद्यमियों सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर आठ फिट उछल कर नाले में गिरी,चालक की मौत
चित्र
बकरी अजगर की गिरफ्त में, हुई मौत
चित्र
आरोपियों को पकड़ने की जगह पीड़ित महिला के पति और पुत्र के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा और सुलह समझौता का बना रही दबाव
चित्र
अवैध संबंधों में रास्ते से हटाने के लिए प्रेमिका ने ही अपने एक अन्य प्रेमी के साथ मिलकर की थी व्यक्ति की हत्या
चित्र
असोथर के टापटेन बाल विज्ञानियो ने राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता में जीते ईनाम
चित्र