बज बजाती औद्योगिक नालियां जल निकासी की समस्या शाशन को भेजा स्टीमेट
इंटरलॉकिंग रोड, स्ट्रीट लाइट,नाला निर्माण का प्राथमिक से होगा काम - राजेश
एसडीएम के साथ औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों नें स्थलीय निरीक्षण कर दिया आश्वासन
चौडगरा फतेहपुर। जनपद के मलवां विकास खण्ड के औद्योगिक क्षेत्र चौडगरा में लंबे समय से जल जमाव की समस्या प्रमुख समस्या के रूप में रही है। क्षेत्र के दुग्ध उत्पादक डेयरी संचालक राजेश मिश्रा द्वारा मासिक बैठक के दौरान जिलाधिकारी के समक्ष जल जमाव, जल निकासी, नाला निर्माण, के साथ आवागमन में होने वाली समस्या के लिए ओवर ब्रिज की मांग करते हुए स्थानीय समस्या से डीएम को अवगत कराया था। जिलाधिकारी के निर्देशन में एसडीम बिन्दकी के साथ औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने मौके का स्थलीय निरीक्षण किया जहां बज बजाती हुई चोक पड़ी नालियां ,क्षतिग्रस्त सड़कें देख जिम्मेदारों को दिए आवश्यक निर्देश निरीक्षण के बाद अधिकारियों द्वारा शाशन को एस्टीमेट भेजा।
डेयरी संचालक राजेश मिश्रा ने बताया कि अधिकारियों द्वारा औद्योगिक घरानों की समस्याओं को देखते हुए एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा है। मार्च के महीने बाद जल निकासी व नाला निर्माण के साथ प्रमुख समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन मिला है। दस दिन पूर्व स्थलीय निरीक्षण का भी फोटो वीडियो शासन को भेजा गया।