यूपी में एनकाउंटर को लेकर योगी सरकार की नई गाइडलाइन, DGP ने जारी किए दिशा-निर्देश
यूपी में एनकाउंटर को लेकर योगी सरकार की नई गाइडलाइन, DGP ने जारी किए दिशा-निर्देश

लखनऊ।. सुल्तानपुर और बहराइच में हुए एनकाउंटर पर सवाल उठने के बाद प्रदेश की योगी सरकार नई गाइडलाइन लेकर आई है. डीजीपी प्रशांत कुमार की तरफ से एनकाउंटर को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
इसके तहत एनकाउंटर में मौत या घायल होने पर घटनास्थल की वीडियोग्राफी करवाना आवश्यक होगा. साथ ही मुठभेड़ में अपराधी के मारे जाने पर दो डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमॉर्टम और उसकी वीडियोग्राफी भी की जाएगी. साथ ही फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल का निरीक्षण करेगी।
इतना ही नहीं डीजीपी की तरफ से कहा गया है कि जहां एनकाउंटर हुआ है उस क्षेत्र के थाने की पुलिस जांच नहीं करेगी. दूसरे थाने या फिर क्राइम ब्रांच से उसकी जांच कराई जाएगी।
टिप्पणियाँ