संविधान दिवस पर 9 मेघवी छात्र व छात्राओं को किया गया सम्मानित
संविधान दिवस पर 9 मेघवी छात्र व छात्राओं को किया गया सम्मानित


फतेहपुर।संविधान दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि आर एस गौतम सहित कार्यक्रम की अध्यक्षता राम जी वकील व अन्य मौजूद सभी लोगों ने बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।मुख्य अतिथि ने कहा कि आज बहुत ही खुशी का दिन है क्योंकि बाबा भीम राव अंबेडकर ने 2 वर्ष 11 माह और 18 दिनों के अथक प्रयास से भारतीय संविधान को राष्ट्र के समक्ष 26 नवंबर 1949 को प्रस्तुत किया था।
जिसके बाद 26 जनवरी 1950 को सम्पूर्ण भारत में  इस संविधान को लागू किया गया था।
इसके पश्चात संविधान दिवस के मौके पर 9 मेघवी अनुप्रिया सिंह,तान्या चक्रवर्ती, सिकत गौतम, जान्हवी वर्मा,जयदीप सिंह,अंकित कुमार,मधुसदन मौर्य, नैतिक गौतम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर संरक्षक जियालाल, अध्यक्ष गया प्रसाद, ब्रज किशोर, अखिलेश चन्द्र,शत्रुघ्न लाल, मायाराम,मनोज, प्रकाश,रमेश बौध सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ