बामदेव पर्वत से अवैध मस्जिद हटाने की मांग
बामदेव पर्वत से अवैध मस्जिद हटाने की मांग 


विश्व हिंदू परिषद ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौपा



बांदा। बॉम्बेस्वर पर्वत में अवैध रूप से एक मस्जिद बना दी गई है। इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया है और जिलाधिकारी बांदा के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौपा। बाम्बेश्वर पर्वत पर स्थित उस शिवलिंग को बामदेव भोलेनाथ की मंदिर के नाम से जाना जाता है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का आरोप है कि कोरोना काल के जब हर तरफ लॉकडाउन था, उस दौरान इस पर्वत पर मुस्लिमों ने चुपके से एवं अवैध रूप से मस्जिद का निर्माण कर लिया था। हिंदू संगठनों का आरोप है कि इस जगह पर कोई मुस्लिम बस्ती नहीं थी, लेकिन अब काफी तादाद में यहाँ मुस्लिम रहने लगे हैं। इससे सुरक्षा को लेकर खतरा पैदा हो गया है। ऐसे में मस्जिद और अवैध ढाँचों को गिराने के लिए विश्व हिंदू परिषद के अधिकारियों ने जिला कलेक्टर से मुलाकात करते हुए, मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन सौपा। विश्व हिंदू परिषद के चंद्रमोहन बेदी ने कहा कि यह पर्वत बहुत पुराना है। यहाँ पर पीछे की तरफ कुछ लोगों ने अवैध रूप से मजार बनाई और फिर उसे धीरे-धीरे मस्जिद में बदल दिया। उन्होंने कहा कि लोगों को अंधविश्वास में डाल दिया और जगह हथिया ली। उन्होंने पूछा कि जब सतह पर पत्थर ही पत्थर हैं तो मजार कैसे बन सकती है। मजार बनाने के लिए खुदाई होती है, लेकिन पत्थर पर खुदाई कैसे होगी।
विश्व हिंदू परिषद ने 30 दोनों के अंदर मस्जिद हटाए जाने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 30 दोनों के अंदर मस्जिद नहीं हटावाइ गई तब फिर हम अपने स्तर अपने स्तर से कार्य करेंगे और जब तक यह मस्जिद नहीं हटती है तब तक ऐसे ही आंदोलन चलत रहेगा।
टिप्पणियाँ