मंगलवार तक समितियों मे भेजी जा सकती डीएपी खाद
बाँदा। जनपद बांदा मे डीएपी की बहु प्रतीक्षित रैक सोमवार की शाम तक पहुंचने की संभावना है। रविवार की दोपहर 4:00 बजे तक यह रैक सतना रेलवे स्टेशन पर पहुंच चुकी थी। सोमवार को बांदा रेलवे स्टेशन के रैक पॉइंट पर इस डीएपी के उतरते ही पीसीएफ के ट्रकों द्वारा इसकी ढुलाई सीधे सहकारिता के बिक्री केदो पर शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए पीसीएफ एवं सहकारिता विभाग ने अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। बताया गया की बांदा जनपद के लिए डीएपी की रैक 1 नवंबर को पारादीप में लोड हो चुकी थी किंतु दीपावली के चलते बढ़े हुए यातायात दबाव के कारण यह विलंबित होती गई। जिलाधिकारी बांदा द्वारा भारत सरकार, शासन एवं रेलवे के उच्च अधिकारियों से वार्ता के पश्चात 4 नवंबर को यह रैक बांदा के लिए रवाना हो पाई। रैक शीघ्रताशीघ्र जनपद बांदा पहुंच सके, इसके लिए स्वयं जिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय एवं मंडल रेल प्रबंधक, झांसी से निरंतर संपर्क कायम किया गया। पीसीएफ के बफर गोदाम में डीएपी समाप्त हो जाने के कारण गत दो दिनों से समितियों को उर्वरकों का प्रेषण संभव नहीं हो सका था। सोमवार की शाम तक रैक पहुंचने के बाद मंगलवार को समितियों से इसका वितरण प्रारंभ किया जाएगा।