दो ट्रेलर सामने से भिड़े लगी आग,चालक व खलासी जिंदा जले
हुसैनगंज फतेहपुर।नियंत्रित दो ट्रेलरों की सामने से टक्कर से दोनों वाहनों में आग लग गई।एक ट्रेलर के चालक व खलासी जिंदा जल गये।
थाना क्षेत्र के लखनऊ रोड पर बीती रात शिवपुर मोड़ के निकट एसएबी पब्लिक स्कूल असनी के सामने दो ट्रेलर आमने सामने से भिड़ गये।टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई।
जानकारी के मुताबिक फतेहपुर से लालगंज की तरफ जा रहे ट्रेलर में मोरम लदी थी।लालगंज की तरफ से आ रहे खाली ट्रेलर के चालक को झपकी लग गई जिसके कारण उसका वाहन दाहिनी तरफ जाकर मोरम लदे ट्रेलर के ट्राला में जाकर टकराकर पलट गये।टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई।खाली ट्रेलर के चालक व खलासी की केबिन में फसकर जलकर मौत हो गई।दूसरे ट्रेलर के चालक व खलासी कूदकर अपनी जान बचाकर फरार हो गये।
मृतक अमेठी जनपद के शिवरतनगंज थाना के खरावां गाँव के राधेश्याम के पुत्र विनय शुक्ला 36 तथा मृतक खलासी विनय के पड़ोसी गाँव टिकरी मजरे सहबापुर के रामबक्श सिंह का पुत्र रामराज यादव 28 बताया जा रहा है।
मृतक बाराबंकी के हैदरगढ़ से खाली ट्रेलर लेकर बाँदा जा रहा था।
पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद दोनों वाहनों की आग बुझवाई।एसओ के मुताबिक घटना के समय खलासी गाड़ी चला रहा था और ड्राइवर केबिन में सो रहा था।
मृतक विनय तीन भाइयों में सबसे छोटा था।मृतक चालक विनय की मां निर्मला तथा पत्नी शिवदेवी व एक आठ साल की पुत्री सुभी दो पुत्र देवांश तथा अयांश है।खलासी रामराज की माता भानुमती तथा पत्नी अनीता हैं जिनके एक तीन साल की पुत्री अनन्या है।मृतक चालक के भाई अनिल शुक्ला ने थाने में तहरीर दी है।