पुलिस ने तमंचा व चोरी के मोबाइल के साथ एक बदमाश को किया गिरफ्तार
पुलिस ने तमंचा व चोरी के मोबाइल के साथ एक बदमाश को किया गिरफ्तार

चलते राहगीरो का मोबाइल छीनता था बदमाश

पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर भेजा न्यायालय

बिंदकी फतेहपुर।चलते राहगिरो साइकिल सवार लोगों आदि के मोबाइल छीनने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से एक नाजायज तमंचा 315 बोर्ड दो जिंदा कारतूस और चोरी का एक मोबाइल बरामद हुआ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करके न्यायालय भेज दिया।
शनिवार की सुबह लगभग 6:00 बजे खजुहा रोड नहर पुल के पास से कस्बा इंचार्ज संजय सिंह परिहार, सब इंस्पेक्टर नीरज मौर्य तथा सिपाही अरविंद सिंह ने एक नजायज देसी तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस व चोरी के एक मोबाइल के साथ एक बदमाश समीर कंजर उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र छुट्टन निवासी छोटेलालपुर कोतवाली बिंदकी को गिरफ्तार कर लिया। बताते चले कि पुलिस अधीक्षक तथा सीओ बिंदकी के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिंदकी सुनील कुमार सिंह के निर्देशन पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बदमाश समीर कंजर को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर बदमाश को न्यायालय भेज दिया इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिंदकी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश समीर कंजर चलते राहगीरों साइकिल चालकों के मोबाइल छीनकर भाग जाता है उसने कई घटनाओं को अंजाम दिया जिसके पास एक अवैध तमंचा तथा दो जिंदा कारतूस के अलावा चोरी का एक मोबाइल बरामद हुआ है बदमाश को गिरफ्तार करने के बाद कानूनी कार्रवाई करके न्यायालय भेज दिया गया है।
टिप्पणियाँ