जिलाधिकारी ने वेयरहाउस का किया निरीक्षण
फतेहपुर।भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने जिला निर्वाचन कार्यालय/वेयर हाउस का सुरक्षा के दृष्टिगत वाह्य निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान वेयर हाउस के ताले की सील, सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता, अग्निशमन सिलेंडरो की वैधता आदि को देखा जो सही पाए गए एवं सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों से उनके डियूटी रोस्टर के बारे मे जानकारी ली और संबंधितो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर प्रदीप रमन, प्रभारी सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।