थाना प्रभारी की शक्ति के बावजूद हुसैनगंज थाना क्षेत्र में नहीं थम रहा जुएं का खेल
थाना प्रभारी की शक्ति के बावजूद हुसैनगंज थाना क्षेत्र में नहीं थम रहा जुएं का खेल 

असनी चौकी प्रभारी की मिली भगत से क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा ताश के पत्तों का  खेल

फतेहपुर। बीते दिनों न्यूज़ ऑफ़ फतेहपुर द्वारा चलाई गई जुएं की खबरों को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल तथा हुसैनगंज थाना प्रभारी ने तकरीबन 1 सप्ताह तक दिन और रात अपने सिपाहियों के साथ गस्त की जिससे जीवाडीओं में भय का माहौल व्याप्त हो गया था और असनी तथा मतुआ के पूरवा के मध्य गंगा नदी के किनारे होने वाले जुएं में विराम लग गया था। थाना प्रभारी ने सख्ती दिखाते हुए सराहनी काम किया तथा जूवाडीओं की जड़ों को खंगालना शुरू किया तो भय वश जुवाडीयों ने भी उस रास्ते को छोड़ दिया किंतु आज तकरीबन एक माह बीत जाने के उपरांत जब थाना प्रभारी द्वारा जांच बंद करवा दी गई तो  असनी चौकी प्रभारी से मिलकर पुनः जुए का खेल मतुआ का पुरवा और असनी गांव के मध्य गंगा नदी के किनारे शुरू कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व की भांति इस बार जुवाडीयों को लाने के लिए मोटरसाइकिल का प्रयोग किया जा रहा है। दूर-दराज से आए जुवाडीयों के वाहन को गंतव्य तक ना ले जाकर उन्हें उसे असनी क्षेत्र में या फिर हुसैनगंज में पार्क करके पहले से लगाए गए गुर्गों द्वारा  मोटरसाइकिल में हेलमेट लगाकर खड़े रहते हैं जोकि जुवाडीयों को उनके गंतव्य तक पहुंचा देते हैं जिसके लिए प्रतिदिन इन गुर्गों को 500 रु से 1000 रु तक दिए जाते हैं।आपको बताते चलें असनी चौकी के समीप असनी गांव मोड की तरफ रास्ते पर ही गुर्गे खड़े रहते हैं और जुवाडीयों को उनके गंतव्य तक पहुंचाते हैं यही आलम हुसैनगंज थाना के समीप चौराहे पर चार पहिया वाहन को कौशांबी, बिंदकी, फतेहपुर, रायबरेली, कानपुर तथा अन्य शहरों से आने वाले जुवाडीयों के वाहन को खड़ा करवाकर मोटरसाइकिल से गंतव्य तक पहुंचाते हैं। जिससे पुनः जुए का खेल सक्रियता के साथ चल रहा है शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में रह रहे गंगा गौड़ तथा उनके साथियों द्वारा निरंतर रूप से जुएं का खेल जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलवाया जा रहा है। इतना ही नहीं जुवाड़ियों को ले जाने के लिए एक स्टीमर बोर्ड का प्रबंध भी किया गया है गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक किसी चंदन गौड़ नामक व्यक्ति द्वारा इसे चलवाया जा रहा है जो की गंगा गौड का रिश्तेदार बताया जाता है। असनी चौकी की मिली भगत से फिर से जुएं का खेल धड़ल्ले से शुरू हो गया है जिस पर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल तथा थाना प्रभारी हुसैनगंज को अंकुश लगाना होगा।
टिप्पणियाँ