महिला शिक्षा मित्र ने हेडमास्टर पर लगाए गंभीर आरोप
पीड़िता ने जिलाधिकारी को दिया शिकायती पत्र
बांदा। जनपद के थाना बिसंडा से एक मामला सामने आया है जिसमें एक महिला शिक्षा मित्र के द्वारा अपने ही स्कूल के हेड मास्टर पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं जिसकी शिकायत पीड़िता ने जिलाधिकारी बाँदा से की है, और कार्रवाई करने की मांग की है। आपको बता दें कि पूरा मामला जिलाधिकारी कार्यालय से सामने आया है जहां पर एक पीड़िता ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीएम को लिखित शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार। बताया कि वह एक प्राथमिक विद्यालय विकास खण्ड बिसण्डा, जनपद बाँदा में शिक्षामित्र के पद पर नियुक्त है। एक प्राथमिक विद्यालय (कम्पोजिट), का हेड मास्टर सुशील कुमार पाण्डे पीड़िता को विगत कई वर्षों से परेशान तथा टार्चर कर रहा है। पीड़िता समय-समय पर तत्कालीन शिक्षा विभाग के अधिकारियों बी०एस०ए० तथा ए०बी०एस०ए० को अवगत कराती रही है, लेकिन किसी स्तर से हेड मास्टर सुशील कुमार पाण्डे के विरूद्व न तो काई जांच हुई और न ही किसी प्रकार की कोई कार्यवाही हुई। जिससे उक्त हेड मास्टर सुशील कुमार पाण्डे का हौसला बढ़ता चला गया। पीड़िता ने बताया कि हेड मास्टर सुशील कुमार पाण्डे ग्राम सिंहपुर का मूल निवासी है और यह जब से अध्यापक हुआ हैं, तब से लगातार आजतक एक प्राथमिक विद्यालय (कम्पोजिट) में ही नियुक्त हैं। पीड़िता ने जिलाधिकारी से उक्त व्यक्ति पर कार्यवाही कर न्याय दिलाने की मांग की है।