अब आंख की पुतलियां ही बता देंगी कि आपको शुगर है या नहीं, एएमयू के डाक्टरों ने तैयार की डिवाइस
न्यूज।अब आंखों की पुतलियों और झिल्लियों (आइरिश और कंजंक्टिवल इमेज) से डायबिटीज की जानकारी मिल सकेगी। एएमयू के चिकित्सकों ने एक ऐसी डिवाइस तैयार की है जो बगैर खून निकाले शुगर का स्तर भी बताएगी। इस डिवाइस के जरिए 1000 मरीजों पर शोध किया गया। पहले आंख की पुतली का फोटो लेकर इस डिवाइस के जरिए शुगर का स्तर चेक किया गया और फिर ब्लड सैंपल लेकर प्रयोगशाला में परीक्षण कराया गया। दोनों ही रिपोर्ट एक समान आईं। एएमयू के शिक्षक डॉ. हामिद अशरफ और डॉ.नदीम अख्तर द्वारा की गई इस खोज को अब पेटेंट कराने की तैयारी हो रही है। शोध टीम का कहना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लर्निंग मशीन के जरिये एक हजार लोगों की जांच की गई थी।