बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में स्वयंसेवी संस्थाओ द्वारा किया जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
फतेहपुर।बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयो में स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट महात्मा गॉंधी सभागार मे संपन्न हुई। परिषदीय विद्यालयो के छात्र/छात्राओ में शिक्षा की गुणवत्ता मे सुधार, उपस्थिति बढ़ाना, नामांकन, ड्राप आउट बच्चों का नामांकन, तकनीकी शिक्षा, अभिभावकों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित/जागरूक करना आदि विषयों पर जनपद में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं यथा–पीरामल फाउंडेशन, लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन, एजुकेट गर्ल्स, वैन लीर फाउंडेशन, कन्वेजिनस फाउंडेशन द्वारा कार्य किया जा रहा है।
संस्थाओ द्वारा जनपद में किये जा रहे कार्यो पर प्रेजेंटेशन के मध्यम से अवगत कराया गया साथ ही आगामी सत्रों मे किये जाने वालो कार्यो/नवाचार व अपने सुझाओ से भी अवगत कराया। जीवन के प्रथम 1000 दिवस में परियोजना के अंतर्गत प्रारंभिक बाल्य विकास एवं सामुदायिक व्यवहार परिवर्तन हेतु किये जा रहे कार्यो को वैन लीर फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्यो को विस्तार से बताया। जिलाधिकारी ने स्वयंसेवी संस्थाओं को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी स्वयंसेवी संस्थाओं को मासिक समीक्षा बैठक में प्रतिभाग कराये एवं स्कूल ड्रॉप आउट बच्चों की सूची भी उपलब्ध कराये जिस पर संस्थाएँ कार्य कर रही है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, जिला विद्यालय निरीक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।