सड़क हादसे में बाइक सवार-पिता गंभीर
सड़क हादसे में बाइक सवार-पिता गंभीर
फतेहपुर। पुत्र की शादी का कार्ड बांटने जा रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां पिता की हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के मिचकी गांव निवासी राम सजीवन के पुत्र राहुल की शादी का कार्ड बांटने के लिए अपने 24 वर्षीय पुत्र राजकुमार के साथ मंगलवार की सुबह हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव जा रहे थे। जैसे ही बाइक चौफेरवा के समीप पहुंची तभी तेज रफ्तार आ रही चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायल पिता-पुत्र को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने राम सजीवन की हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------
बाइकों की भिड़ंत में वृद्ध घायल
फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अदमापुर के समीप मंगलवार की दोपहर बाइकों की हुई भिड़ंत में 70 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार अदमापुर गांव निवासी स्व0 चन्द्रपाल सिंह का पुत्र वीरेन्द्र पाल सिंह बाइक से किसी काम से जा रहा था। जैसे ही वह गांव के बाहर पहुंचा तभी सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची सरकारी एंबुलंेस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने वृद्ध की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------
ट्रेन की चपेट में आकर आंगनबाड़ी सहायिका की मौत
- दुर्घटना से परिजनों में मचा कोहराम
फतेहपुर। मंगलवार की भोर पहर आगनबाड़ी सहायिका की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव की शिनाख्त कराते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थरियावं थाना क्षेत्र के हसवां कस्बे के खेलदार मुहल्ला निवासी 50 वर्षीय विद्यावती पत्नी छोटेलाल रैदास की पत्नी का 1985 में हसवा प्रथम में आगंनबाडी सहायिका पद पर चयन हुआ था। पति छोटेलाल ने बताया कि पत्नी का मानसिक संतुलन बिगड़ जाता था। कानपुर से दिमाग वाले डाक्टर से इलाज चल रहा था। अचानक सोमवार की रात बिना बताए वह घर से निकल गई। रात भर खोजबीन किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। सुबह फैजुल्लापुर रेलवे स्टेशन से सूचना मिली कि एक महिला का शव बरामद किया है। घटना की सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। मौत की खबर सुनते ही बडे़ बेटे कुलदीप कुमार, पुत्री अनीता देवी, छोटा पुत्र प्रदीप कुमार और बहू ललिता देवी, पूजा देवी, नातिन रिषभ, प्रायंशू का रो-रोकर बुरा हाल रहा। जीआरपी के एसआई वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि फैजुल्लापुर रेलवे स्टेशन अप लाइन खंभा नंबर 6 और 7 के बीच में ट्रेन की टक्कर से महिला की मौत हुई है।
-----------------------------------------------------------------------------------
टिप्पणियाँ