जनपद स्तरीय श्रम बंधु, टास्क फोर्स, सतर्कता समिति की संयुक्त बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
जनपद स्तरीय श्रम बंधु, टास्क फोर्स, सतर्कता समिति की संयुक्त बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न


फतेहपुर।जनपद स्तरीय श्रम बंधु समिति, जनपद स्तरीय टास्क फोर्स एवं जिला स्तरीय सतर्कता समिति की संयुक्त बैठक मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना  की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में संपन्न हुई। बैठक में भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार (सेवाशर्त एवं विनियमन) अधिनियम, 1996 के अंतर्गत श्रमिक पंजीयन, अधिष्ठान पंजीयन एवं उपकर संग्रहण की जानकारी प्रस्तुत की गई। उन्होंने उपकर संग्रहण एवं पोर्टल पर फीडिंग के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि सभी विभागों से सूचना प्राप्त कर समेकित रूप से प्रस्तुत करें तथा जो विभाग इसमें लापरवाही कर रहे हैं उनके लिए दिशानिर्देश जारी करायें। अधिष्ठान पंजीयन के सम्बन्ध में जनपद के 200 के लक्ष्य के सापेक्ष 464 की प्रगति पर निर्देशित किया कि सभी कार्यदायी संस्थायें अपने नए प्रोजेक्ट के सापेक्ष अधिष्ठान पंजीयन अनिवार्य रूप से करायें तथा सभी कार्यरत श्रमिकों का भी पंजीयन करायें। बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 यथा संशोधित, 2016 का प्रभावी प्रवर्तन सुनिश्चित करने के लिए जिला टास्क फोर्स के सभी सदस्य ए०एच०टी०यू० की टीम के साथ अपनी भूमिका का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। जनपद स्तरीय बंधुआ श्रम सतर्कता समिति की बैठक में निर्देशित किया कि समरी ट्रायल हेतु लम्बित प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही करने हेतु उप जिलाधिकारी, खागा एवं बिन्दकी से सम्पर्क स्थापित कर लें। 
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर  प्रदीप कुमार रमन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजीव नयन गिरी, सहायक श्रमायुक्त  लाला राम सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ