आत्महत्या करने के लिए यमुना नदी में कूदी महिला
आत्महत्या करने के लिए यमुना नदी में कूदी महिला

थाना मरका पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बचाया




बाँदा। जनपद के थाना अंतर्गत एक महिला ने यमुना नदी में कूदकर आत्म हत्या करने का प्रयास किया जिसकी जानकारी  होते ही, मरका पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बचा लिया। कल दिनांक 17 नवम्बर 2024 को जनपद फतेहपुर थाना गाजीपुर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती द्वारा थाना मरका क्षेत्र यमुना नदी में आत्महत्या करने के लिए कूद गई थी । सूचना पर मरका पुलिस द्वारा तत्काल गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरु की गई । पुलिस द्वारा गोताखोरों की मदद से युवती को सफलतापूर्वक नदी से बाहर निकलकर सी.एच.सी. बबेरू लाया गया।  जहां पर युवती स्वास्थ्य है । युवती के परिजनों को बुलाया गया साथ ही युवती की काउंसलिंग भी की गई । युवती ने वचन दिया कि आगे से कोई आत्महत्या का प्रयास नहीं करूंगी। परिजनों ने पुलिस टीम व गोताखोरों को हृदय से धन्यवाद दिया।
टिप्पणियाँ