जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा श्री शिव बली सिंह प्रा० आईटीआई में कैंप प्लेसमेंट शिविर व करियर काउंसलिंग कार्यशाला का किया गया आयोजन
फतेहपुर। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग के संकल्प हर हाथ, हर परिवार को रोजगार उपलब्ध कराकर उसे आत्मनिर्भर बनाने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा शिवबली सिंह प्रा.आई.टी.आई. में कैम्पस प्लेसमेन्ट शिविर व करियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें 127 प्रतिभागी अभ्यर्थियों की कॅरियर काउन्सिलिंग की गयी।
शिविर में प्रतिभागी कंपनी सुखमा सन्स एंड एसोसिएट्स., द्वारा 37 कॅरियर ब्रिज स्किल सोल्यू. द्वारा 23 एवं शिव एच.आर. सोल्यूशन्स द्वारा 18 इस प्रकार कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा कुल 78 योग्य अभ्यर्थियों की रू. 16500 से 17500 तक प्रतिमाह वेतन पर चयन सम्बन्धी कार्यवाही की गयी।
कार्यक्रम अधोहस्ताक्षरी के दिशा-निर्देशन में श्री शशॉक पान्डेय, प्रभारी रोजगार मेला, जिला सेवायोजन एवं सतेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य, शिवबली सिंह प्राइवेट आई टी आई, के द्वारा सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अनुज श्रीवास्तव, एम.के. यादव, हसमत अली, आशीष दीक्षित, चन्द्रकिशोर, सुखनंदन, जमीर, कु. नीतू सिंह (वाई.पी.), आशुतोष वर्मा, ललित कुमार व रामा देवी द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
नोट :- जिला सेवायोजन कार्यालय, फतेहपुर द्वारा दिनाँक 08.11.2024 को कार्यालय परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा।