जिले में भाजपा के दो लाख नब्बे हजार सामान्य सदस्यों के साथ ही दो हजार से अधिक सक्रिय सदस्य
फतेहपुर भारतीय जनता पार्टी द्वारा संचालित संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 के अन्तर्गत जिले में बड़ी संख्या में लोगों द्वारा भारतीय जनता पार्टी की सामान्य व सक्रिय सदस्यता प्राप्त की गई, वहीं वर्तमान विधायकों व पूर्व विधायकों द्वारा व्यक्तिगत सदस्यता लक्ष्य को प्राप्त किया गया, उक्त बातें आज आयोजित प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष व सदस्यता सत्यापन प्रभारी द्वारा कही गईं , आज जेल रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में सदस्यता अभियान को लेकर प्रेस-वार्ता आयोजित हुई जिसमें जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल ने कहा कि संगठन के दिशा-निर्देश पर सदस्यता अभियान को गतिशील बनाने को लेकर लगातार मंडल व जिलास्तरीय बैठक करते हुए पिछले सामान्य सदस्यता को काफी पीछे छोड़ दो लाख नब्बे हजार लोगों द्वारा जनपद में सदस्यता प्राप्त की गई ,वहीं दो हजार कार्यकर्ताओं के द्वारा सक्रिय सदस्यता की सूची आज जारी की गई है,श्री पाल ने कहा कि हमारी व्यक्तिगत सदस्यता संख्या 8560 वहीं विधायक अयाह शाह द्वारा व्यक्तिगत रूप से 19000व विधायक जहानाबाद राजेन्द्र पटेल द्वारा 10941,विधायक खागा कृष्णा पासवान द्वारा 11300,जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह द्वारा 15277 सदस्य बनाये गये हैं, हमारे पूर्व विधायकों द्वारा भी संगठन द्वारा दिए गये लक्ष्य के सापेक्ष अधिक सदस्य बनाये गये, वार्ता में उपस्थित सदस्यता सत्यापन प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव द्वारा सदस्यता विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि फतेहपुर सदस्यता अभियान में कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा ऐसा आभाषित हो रहा है।
इस अवसर पर जिला सदस्यता प्रभारी प्रभुदत्त दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष अपर्णा सिंह गौतम जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, विवेक श्रीवास्तव, अतुल त्रिवेदी जितेन्द्र सेंगर, अर्चना त्रिपाठी,उदय लोधी, मनोज मिश्रा,राम प्रकाश गुप्ता,शिव प्रसाद त्रिपाठी, विक्रम सिंह चंदेल,राजू पाल बिलंदा,पवन साहू, अवनीश मौर्या, सुनीता गुप्ता , विजय प्रताप सिंह,बच्चा तिवारी, रितिक पाल,सहित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।