जनपद की सभी 132 न्याय पंचायत की 479 ग्राम पंचायत में कल से शुरू होगी ग्राम पंचायत स्तरीय दो दिवसीय गोष्ठी
जनपद की सभी 132 न्याय  पंचायत की 479 ग्राम पंचायत में कल से शुरू होगी ग्राम पंचायत स्तरीय दो दिवसीय गोष्ठी


फतेहपुर।शासन के निर्देशानुसार जनपद के सभी 132 न्याय पंचायतो कि 479 ग्राम पंचायतों में (दो दिवसीय) ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी / किसान पाठशालाओ का संचालन दिनांक 04 05 दिसम्बर 2024, 09 व 10 दिसम्बर 2024, 11 व 12 दिसम्बर 2024 एवं 16 व 17 दिसम्बर 2024 को अपरान्ह 2:00 बजे से 5:00 बजे तक किया जायेगा। जिसमें किसानो भाईयो को कृषि विभाग द्वारा रबी सत्र में स्थानीय परिस्थितियों/एग्रीक्लाइमेंट जोन के अनुसार प्रमुख विषयो/फसलो के सम्बन्ध में कृषको को जागरूक करना/क्षमता निर्माण के साथ-साथ अन्य विषयो दलहन / तिलहन / मिलेटस/प्राकृतिक खेती /एफ०पी०ओ०/संकर मक्का की खेती/फार्मर रजिस्ट्री/पराली प्रबंधन एवं कृषि/ अनुषांगी विभागों द्वारा कृषि, बागवानी, पशुपालन, एवं मत्स्य पालन के क्षेत्र में हो रही नई प्रगति व नवाचार की जानकारी प्राप्त होगी, उनके माध्यम से कृषको को देय सुविधाओ, कृषको की आय बढ़ाने की रणनीतियों/उपायों तथा कृषि से जुड़े विशिष्ट तकनीकी कार्यक्रमों/प्रौद्योगिकी के बारें में प्रशिक्षित किया जायेगा। पाठशालाओं का संचालन ग्राम पंचायत में पंचायत भवनो, प्राथमिक विद्यालयो, एवं सर्वाजनिक स्थलो पर किया जायेगा।
किसान पाठशालाओ में कृषको को प्रशिक्षण देने के लिए कृषि विभाग के सहायक विकास अधिकारी (कृषि/कृषि रक्षा) वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-बी०, प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी०, ब्लाक टेक्नालाजी मैनेजर, असिस्टेट टेक्नालाजी मैनेजर प्रशिक्षण / ट्रेनर के रूप में कार्य करेगें।
किसान भाईयो से अपिल है कि संचालित ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी/ किसान पाठशाला में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर लाभान्वित हो।
टिप्पणियाँ