सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम की 19 दिसंबर से होगी शुरुआत
बांदा। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सुशासन सप्ताह- प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। सभी विकासखण्डों एवं ग्राम पंचायतों को निर्देश प्रदान किये गये हैं कि 19 दिसम्बर को शिकायतों का निराकरण के लिए विशेष शिविर का आयोजन करना सुनिश्चित करें। 22 दिसम्बर को ऑनलाइन सर्विस डिलीवरी के लिए विशेष कैम्प आयोजित होंगे, जिसमें जन्म प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र, किसान सम्मान निधि, कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन, कृषि तथा उद्यान से सम्बन्धित आवेदन पत्रों का निस्तारण किया जायेगा। 24 दिसम्बर 2024 को जनपद स्तर पर जनपद स्तरीय अधिकारियों की एक कार्यशाला होगी, इस कार्यशाला में सप्ताह में किये गये कार्यों की समीक्षा की जायेगी। 19 तारीख से 24 तारीख के बीच में आयोजित किये गये कार्यक्रमों की वेबसाइट पर गतिविधियों की अपलोडिंग भी सुनिश्चित कराई जाए। उपरोक्त निर्देश आज दिनांक 17-12-2024 को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को प्रदान किये गये।