बाबा उमाकान्त जी महाराज ने बताया बच्चों को संस्कारवान, शिक्षित, उन्नतिशील बनाने एवं मुसीबत में रक्षा का तरीका
बच्चे अगर बिगड़ गए तो आपकी सब मेहनत बेकार हो जाएगी
कानपुर देहात। सुमिरन, ध्यान, भजन अगर बच्चों को भी कराओगे तो स्कूल में पढ़ने वाले जो बच्चे हैं, इससे उनके संस्कार बनेंगे। अगर बच्चों और बच्चियों में संस्कार आपने नहीं बनाया और ध्यान नहीं दिया तो आगे चल कर यही गलत बच्चों के साथ पड़ करके बिगड़ जाएंगे। आपकी सब मेहनत बेकार चली जाएगी। आप जो इनके लिए कमाते हो, आपकी मेहनत बेकार कर देंगे। जो इनसे आपकी उम्मीद है कि यह अच्छे ओहदे पर जाएंगे, हमारा नाम करेंगे, देश सेवा, समाज सेवा करेंगे, सब आशाओं पर पानी फिर जाएगा।
*मारने-पीटने की जगह बच्चों की सुधार हेतु समझाने का प्रभाव ज़्यादा फलदायक ।*
आप जितने भी यहां पर लोग आए हो, बच्चों का ध्यान रखो। बच्चे कहां गए? घर से निकलने के बाद स्कूल पहुंचे, नहीं पहुंचे? गलत बच्चों के साथ तो नहीं पड़ गए? शाम को लौटे तो प्यार के साथ पूछ लो; क्या पढ़ाया, होमवर्क क्या दिया ? इन सब चीजों की जानकारी जब रखोगे तो बच्चों को भी थोड़ा रहेगा कि हां पूछताछ होगी, हमको स्कूल जाना चाहिए, हमको अच्छे बच्चों का साथ करना चाहिए, यह ज्यादा जरूरी है। कमाने खाने में तो लगे ही रहते हो दिन-रात। इसी तरह से बात इन बच्चों से भी करते रहो। यह बच्चे कुछ सीख नहीं पाते, मारने-पीटने, डांटने के बजाय समझाओगे तो यही बच्चे अच्छे निकल जाएंगे।
*मुसीबत में बच्चों की रक्षा का तरीका*
बच्चों! देखो; कहीं भी मुसीबत में पड़ जाओ, कोई भी तकलीफ हो, जयगुरुदेव नाम बोलना। जयगुरुदेव नाम याद कैसे रहेगा? जब रोज जयगुरुदेव नाम की ध्वनि बोलोगे तब जयगुरुदेव नाम फट से मुंह पर आ जाएगा। नहीं तो जिनको रोज याद करते हो मम्मी, पापा, दादा, दादी वही याद आएंगे उस समय और वह बचा नहीं पाएंगे, इसलिए जयगुरुदेव नाम की ध्वनि रोज बोलना रहेगा।
*जयगुरुदेव नाम परीक्षा में भी कैसे मददगार होगा?*
बच्चों! पढ़ाई मेहनत से करो, लेकिन परीक्षा के समय जब कोई सवाल भूल जाओ तब आंख बंद करके थोड़ी देर जयगुरुदेव नाम की ध्वनि अंदर में बोल लेना। उस वक्त पर जो सवाल का उत्तर दिमाग में आ जाए, वही लिख करके चले आना, सवाल कोई मत छोड़ना कि हमको नहीं आता है। लिख करके चले आना, पढ़ाई अगर किए रहे होंगे, एक बार भी अगर पढ़ लोगे तो उस समय पर वह याद आ जाएगा तो लिख दोगे और अच्छे नंबर पा जाओगे।
*जयगुरुदेव नाम की ध्वनि बोलना का प्रभाव*
जयगुरुदेव नाम की ध्वनि बोलना कैसे रहेगा? सब लोग समझो ! बच्चे और बच्चियों रोज अगर बोलोगे और परिवार के लोगों को बुलवाओगे तो बहुत कुछ तकलीफें आपकी जो घर में बनी रहती हैं इसी से कम हो जाएंगी। नामध्वनि कैसे बोलना रहेगा।