अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
फतेहपुर। मलवा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर स्थिति कैंची मोड पर अज्ञात वाहन बाइक सवार को टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे बाइक सवार रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुर गडरियन का पुरवा गांव निवासी स्वर्गीय पारस लाल का 50 वर्षीय पुत्र सिया राम उर्फ पप्पू बाइक पर सवार होकर घर से किसी काम के लिए निकला था। जब उसकी बाइक मलवा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर स्थित कैंची मोड पर पहुंची। तभी अज्ञात वाहन उसकी बाइक को टक्कर मारते हुए निकल गया। वाहन की टक्कर से बाइक सवार रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना परिजनों को हुई तो मौके पर पहुंचे परिजन, घायल को का इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।