बांदा के शहरी इलाके में जल संकट से परेशान लोग
बांदा। जनपद में जल संकट दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। हरदौली घाट क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी में पानी की समस्या पिछले 13 वर्षों से जस की तस बनी हुई है। यहां के निवासी पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। इलाके में एक पानी की टंकी तो बनाई गई, लेकिन वह 13 साल से केवल शोपीस बनी हुई है। टंकी से पानी की सप्लाई आज तक शुरू नहीं हो सकी। काशीराम कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि पानी की टंकी केवल दिखावे के लिए खड़ी है। हजारों लोगों को पीने के पानी के लिए दूर-दराज के इलाकों में जाना पड़ता है। वहीं कॉलोनी निवासी अनीता ने आरोप लगाते हुए कहा,कि "हमने कई बार अधिकारियों और नेताओं से गुहार लगाई, लेकिन हमारी समस्या का समाधान कभी नहीं हुआ। हर दिन पानी की किल्लत से परेशान होकर जीना मुश्किल हो गया है।" कॉलोनीवासियों का विरोध प्रदर्शन
रविवार को कॉलोनी परिसर में निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। गुस्साए लोगों ने "प्रधानमंत्री जी, मुख्यमंत्री जी, मंत्री जी, विधायक जी, पानी दो, हमारी आवाज सुनो" जैसे नारे लगाए। प्रदर्शन में बबलू, श्रीराम प्रजापति, कमलेश सेन, गुड़िया, और कमला गौरा समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए।
स्थानीय विधायक पर गंभीर आरोप