बचपन प्ले स्कूल में तृतीय इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का किया गया आयोजन
फतेहपुर। शहर के कलक्टर गंज स्थित बचपन प्ले स्कूल में तृतीय इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर के द्वारा किया गया।
आयोजित प्रतियोगिता में सेंट जेवियर्स हाई स्कूल,बचपन प्ले स्कूल,मदर सुहाग,सुन्दरमती बालिका इंटर कॉलेज, जयपुरिया स्कूल,राज ताइक्वांडो अकादमी,बचपन ताइक्वांडो क्लब,सेल्फ डिफेंस मार्शल आर्ट सोसायटी चित्रकूट तथा बांदा की भी टीमों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में लगभग एक सैकड़ा से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर के चेयरमैन किशन मेहरोत्रा,बचपन प्ले स्कूल की डायरेक्टर करिश्मा सिंह,ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर के उपाध्यक्ष प्रखर शुक्ल,महासचिव राजकुमार तथा संयुक्त सचिव भारत वर्मा के द्वारा किया गया।
आयोजित प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शिव, तनु, सार्थक,अनुराग,प्रिया,राधिका,परी तथा श्रेया वर्मा रहे।
आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सेंट जेवियर्स हाई स्कूल फतेहपुर ने प्राप्त किया तो वहीं द्वितीय स्थान बांदा टीम तथा तृतीय स्थान बचपन स्कूल ने प्राप्त किया। सभी टीमों को विजेता ट्रॉफी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. प्रियंका गुप्ता व विशिष्ट स्थिति श्री विवेक आनंद ने प्रदान किया।
कार्यक्रम के अंत में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रखर शुक्ल ने सभी प्रतिभागियों व उनके अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। एसोसिएशन के महासचिव राजकुमार ने बताया कि ताइक्वांडो एसोसिएशन भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहेगा।