पैदल जा रहा राहगीर बाइक की टक्कर से घायल
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के पीरनपुर अरबपुर तिराहे पर बाइक सवार ने पैदल जा रहे राहगीर को टक्कर मार दिया। जिससे राहगीर रोड पर गिरकर घायल हो गया, हादसे की जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के पीरनपुर मोहल्ला निवासी स्वर्गीय उस्मान 42 वर्षीय पुत्र रिजवान आज सुबह बच्चों को स्कूल जाने के लिए बस पर बैठाने अरबपुर तिराहे पर आया था। बच्चों को बस पर बैठा कर लौटने लगा रोड से निकले बाइक सवार ने उसको पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे रोड पर गिरकर रिजवान घायल हो गया। हादसे की जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।