और दयालू ने मारा चौका, गेंद गई बाउंड्री लाइन के बाहर
---और दयालू ने मारा चौका, गेंद गई बाउंड्री लाइन के बाहर
----- 10 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ
बिंदकी फतेहपुर
10 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालू ने फीता काटकर व बैटिंग करके किया। उन्होंने पहले ही गेंद में चौका मार कर गेंद को बाउंड्री लाइन के पार किया। पूरे मैदान में चौका को लेकर जोरदार तालियां बजी।
     मलवा ब्लॉक क्षेत्र के मिलकिन खेड़ा मोड में शुक्रवार की सुबह 10 दिन इसी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालू ने फीता काटकर व बैटिंग करके किया। दयाल ने बैटिंग करके पहली गेंद में ही चौका मारा और गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर चली गई। पूरे मैदान में तालिया की तेज गड़गड़ाहट हुई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेलकूद से शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में है पूरे व्यक्तित्व का विकास होता है और जीवन में सफलताएं मिलती हैं इसलिए शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है खासकर क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय खेल है इसको खेल कर खिलाड़ी प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर में पहुंचकर अपना कैरियर बना सकते हैं। पहले दिन मैच चक हैबतपुर तथा सौरा के बीच हुआ। चक हैबतपुर ने टाश जीत कार पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 12 ओवर में कुल 148 रन बनाए इसके जवाब में सौरा की टीम आठ ओवर में 70 रन बनाकर ऑल आउट हो गई इस प्रकार पहले दिन चक हैबतपुर की टीम जीत गई। इस मौके पर महंगू निषाद आलोक कुमार प्रिंस धर्मेंद्र गोलू तथा शनि आदि मौजूद रहे
टिप्पणियाँ