ओवरलोड वाहनों पर चला परिवहन विभाग का चाबुक
बाँदा। एआरटीओ शंकर जी सिंह ने 17 ओवरलोड वाहनों को निरुद्ध एवं 5 वाहनों का किया चालान ओवरलोड वाहनों पर चला परिवहन विभाग का चाबुक हुई बड़ी कार्यवाही शासन के निर्देशानुसार ओवरलोड वाहनों के सघन चेकिंग अभियान के अंतर्गत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कल देर रात्रि तक ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध सघन अभियान के अंतर्गत थाना मार्का,थाना बबेरू,थाना तिंदवारी में अधोहस्ताक्षरी द्वारा 17 वाहनों को निरुद्ध किया गया तथा 5 पर चलानी की कार्यवाही की गयी। एआरटीओ प्रशासन शंकर जी सिंह ने बताया की ओवरलोड वाहनों/अनाधिकृत वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।