बन्द कमरे से मिला युवक का शव
बन्द कमरे से मिला युवक का शव 
फतेहपुर। गाजीपुर कस्बा में संदिग्ध परिस्थितियों में 34 वर्षीय युवक का शव कमरे से पुलिस ने बरामद किया। 
जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी शिवप्रसाद का पुत्र प्रभात आज सुबह जब कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनो को चिन्ता होने लगी। काफी आवाज देने पर कोई आहट नहीं आयी तो किसी इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दे दिया। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने परिजन व ग्रामीणों की मदद से दरवाजे को तोडकर अन्दर गये तो प्रभात का मृत शव को जमीन पर पडता था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुये विच्छेदन ग्रह भेज दिया। घटना की जानकारी पोस्ट हाउस में मृतक का चाचा ब्रजलाल ने दी है। इस हादसे के बाद मृतक की पत्नी प्रीतीलता का रो-रोकर बुरा हाल है। 
----------------------------------------------
अरियंत्रित ट्रैक्टर पलटा, युवक की मौत 
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के महिचा मंदिर के समीप अनियंत्रित टै्रक्टर पलट जाने से 44 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। 
जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के अमौरा गांव निवासी स्व0 कल्लू का पुत्र शिवभोला जो ट्रैक्टर से किसी काम से जा रहा था। जब ट्रैक्टर थरियांव थाना क्षेत्र के अर्न्तगत एनएच-2 में पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। 
-----------------------------------------------
अनियंत्रित बाइक पोल से टकरायी युवक की मौत 
फतेहपुर। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सेलावन में सोमवार की शाम अनियंत्रित बाइक पोल से जा टकरायी। जिससे 19 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। 
जानकारी के अनुसार सेलावन गांव निवासी रामसजीवन रैदास का पुत्र ज्ञानेन्द्र बाइक से किसी काम से जा रहा था। तभी गांव में ही अनियंत्रित होकर बाइक बिजली के पोल से जा टकरायी। जिससे उसकी मौत हो गयी। उधर घटना की सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। 
----------------------------------------------
टिप्पणियाँ