चोरी की घटना में फरार आरोपी गिरफ्तार
बाँदा। एक विद्यालय मे चोरी की घटना में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक अभियुक्त को पुलिस पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। बताया गया की सरकारी विद्यालय में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्राम ददरिया में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था । 11/12 अगस्त की रात्रि में चोरों ने विद्यालय में चोरी की थी । घटना के दूसरे दिन ही चोरी के आरोपी अभियुक्त अखिलेश वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था । दूसरा अभियुक्त तभी से चल फरार चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से स्कूल का कुकर हुआ अल्युमिनियम का भगोना पुलिस ने बरामद किया है। मामला कोतवाली देहात क्षेत्र के ददरिया उच्च प्राथमिक विद्यालय का है।