ठाकुर दरियाव सिंह चिकित्सालय में डिजीशक्ति योजना के तहत छात्राओं को किया गया टैबलेट वितरण
ठाकुर दरियाव सिंह चिकित्सालय में डिजीशक्ति योजना के तहत छात्राओं को किया गया टैबलेट वितरण


फतेहपुर।अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियांव सिंह चिकित्सा महाविद्यालय में जिलाधिकारी  रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में डिजीशक्ति योजना के तहत छात्र–छात्राओं को टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 डिजिटल इंडिया के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ  के नेतृत्व में 'डिजीशक्ति योजना' शुरू की गई है, के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के शैक्षिक संस्थानों में युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किये जा रहे हैं, जिसके क्रम में चिकित्सा महाविद्यालय में 35 छात्र/छात्राओं को टैबलेट वितरण किया गया। टैबलेट प्राप्त करने पर छात्र/छात्राओं ने खुशी जाहिर करते हुए, टैबलेट उच्चतर शिक्षा हेतु सदुपयोग करने की प्रतिज्ञा ली।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने मेडिकल कालेज की निर्माण कार्यदाई संस्था(सीएनडीएस) एवं प्राचार्य मेडिकल कालेज के साथ बैठक कर निर्माण की प्रगति की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली एवं कार्यदाई संस्था के पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर डा० आर०पी० सिंह, प्रधानाचार्य, मेडिकल कालेज, डा० पी०के० सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय, डा० प्रदीप कुमार, मेडिकल कॉलेज सहित समस्त संकाय सदस्य, एस०आर, जे०आर०, कर्मचारीगण एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
एक महीने पहले चोरी हुई बोलेरो गाड़ी,पुलिस ने नहीं दर्ज की कोई एफआईआर
चित्र
स्वामित्व योजना के तहत बांटी गईं 50467 घरौनियां, PM-CM के उद्धबोधन का दिखाया लाइव प्रसारण*
चित्र
बस में लगी भीषण आग…धू-धूकर जली, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान*
चित्र
घर में बंधक बना तमंचे की नोक पर युवती से युवक ने किया दुष्कर्म
चित्र