मकान के नक्शा को पास कराना नहीं आसान काम
मकान के नक्शा को पास कराना नहीं आसान काम

नपा के बाबुओं की दादागिरी और इंजीनियरों की बाजीगरी से होता है खेल

नक्शा विभाग में तैनात एक बाबू को इस काम में है महारत हासिल

फाइल को आगे बढ़ाने के नाम पर 2500 से 5000 रुपये प्रति नक्शा की जाती अवैध वसूली

फतेहुर।शहर में एक सुंदर आशियाना बनाने का सपना हर शहरवासी का होता है, लेकिन जितना आसान और खुद के आशियाने का सपना संजोना होता है उससे कहीं ज्यादा मुश्किल मकान का नक्शा पास कराना होता है। मकान का नक्शा पास करवाने के लिए न आपको केवल एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ेगा, बल्कि बाबुओं और इंजीनियरों की जुगलबंदी के चलते आपको पैसे को पानी तरह बहाना होगा।
फतेहपुर शहर क्षेत्र में मकान निर्माण के लिए नक्शा पास कराना टेढ़ी खीर है। जब आपके मकान के नक्शे की फ़ाइल नगर पालिका पहुंचती है तो नक्शा विभाग में तैनात बाबू की दादागिरी और जेई की बाजीगरी का आवेदक को शिकार होना पड़ता है। सूत्र बताते हैं कि यहां पर फ़ाइल को आगे बढ़ाने के लिएआवेदक से 2500 से लेकर 5000 रुपये तक की अवैध वसूली की जाती है। यदि कोई आवेदक इनके बताए गए रकम पर असहमति जताया तो उसकी फ़ाइल कचरे में डाल दी जाती है। इतना ही नहीं सदर नगर पालिका परिषद में नक्शा विभाग का काम देख रहे बाबू वैसे भी बहुत चर्चित है। इनके शातिराना अंदाज से शहर का हर खासोआम वाकिफ है।
टिप्पणियाँ