शीतलहर से बचाव के लिए वितरित किए गए कंबल
फतेहपुर।जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में शीतलहरी/ठण्ड/पाला के दौरान निराश्रित/असहाय / कमजोर / गरीब व्यक्तियों / परिवारों को राहत पहुंचाने हेतु कम्बल वितरण किया गया।
ग्राम बकन्धा में विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता, जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) अविनाश त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर व तहसीलदार सदर की उपस्थित में शीतलहर से बचाव के दृष्टिगत कुल 90 निराश्रित/असहाय / कमजोर / गरीब व्यक्तियों / परिवारों को राहत पहुंचाने हेतु कम्बल वितरित किया गया।