केन जल आरती के दौरान श्रद्धालुओं ने अवैध खनन के खिलाफ की नारेबाजी
बांदा। जनपद में लगातार बालू माफियाओं के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को राजस्व में नुकसान किया जा रहा है जबकि पूज्य योगी आदित्यनाथ महाराज जी के द्वारा निर्देशित किया गया है की नदी पर कैचमेंट एरिया पर खनन न किया जाए लेकिन जिले में संचालित सभी खदानों पर भारी-भरकम मशीनों का प्रयोग करके कैचमेंट एरिया में खनन किया जा रहा है। नदी की बीच जलधारा को रोककर भारी-भरकम मशीनों का प्रयोग करके बालू निकली जा रही है जिससे पानी में रहने वाले जलीय जीव जंतु मरने की कगार में है और अधिकतर जीव जंतु मर भी गए हैं।
हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया पूज्य योगी आदित्यनाथ महाराज जी के द्वारा निर्देशित किया गया है की राजस्व को बढ़ावा दिया जाए लेकिन यहां के जिम्मेदार अधिकारी राजस्व को बढ़ावा एक भी नहीं दे रहे हैं उसकी बजाए लगातार नदी से चोरी से बालू निकाली जाती है और उसको मोटरसाइकिल, ई - रिक्शा के माध्यम से या फिर ट्रैक्टर में लोडिंग करके बेचा जाता है, जिससे राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। लगातार नदी से बालू निकालकर नदी के आसपास सड़कों के किनारे पर बड़े-बड़े ढेर लगाकर बोरियों में भरकर बालू बेची जा रही है जो ई रिक्शा के माध्यम से घरों में पहुंचती है और लोग उसे बालू का उपयोग करते हैं। जिससे राजस्व का विशेष रूप से घाटा हो रहा है क्योंकि पहले लोग नदी से बालू रॉयल्टी देकर खरीदते थे लेकिन अब इन सभी साधनों का उपयोग करके रॉयल्टी ना देकर बालू डायरेक्ट घरों में पहुंच रही है जिससे सरकार को भारी नुकसान हो रहा है। बहुत जल्द गंगा समग्र के द्वारा इन सभी मुद्दों को लेकर पूज्य महाराज जी के पास रखा जाएगा और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करवाई जाएगी। केन जल महा आरती के दौरान सभी श्रद्धालुओं ने अवैध खनन के खिलाफ नारेबाजी की और केन मां को चीर हरण से बचाने की शपथ ली। इस मौके में गंगा वाहिनी की प्रमुख अनीता शुक्ला, जिला सह प्रभारी आलोक कुमार निगम, जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरिया, जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र द्विवेदी, जिला मंत्री कमलेश कुमार गुप्ता, नगर अध्यक्ष ब्रज किशोर द्विवेदी, सदर तहसील अध्यक्ष विनय कुमार प्रजापति, उपाध्यक्ष संदीप सेन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।