बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी ने ग्राम कहला में कम्बल और गरम कपड़ा वितरण किया
बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी ने ग्राम कहला में कम्बल और गरम कपड़ा वितरण किया


बाँदा। रविवार को  जनाब शेख़ सादी जमा साहब के संरक्षण में, रिज़वान अली की अध्यक्षता में इरफान खान कोषाध्यक्ष बाँदा रोटी बैंक के नेतृत्व में  श्री ओमप्रकाश ग्राम प्रधान कहला की उपस्थिति में शहर के ज़िम्मेदार जागरूक लोगों के सहयोग से अमर उजाला फाउंडेशन और बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम कहला के ग्रामीणों को  प्रत्येक रविवार की तरह जनपद के अन्य क्षेत्रों की तरह इस रविवार को भी कम्बल,गरम कपडे, जूते, चप्पल, किताबें,खिलौने आदि का वितरण ग्राम कहला में किया गया।साथ ही श्रीमती तरन्नुम फ़ात्मा महिला उपाध्यक्ष बाँदा रोटी बैंक के द्वारा ग्राम कहला के ग्रामीणों को स्वास्थ्य और उनके कानूनी अधिकारों तथा जल बचाने के प्रति जागरूक किया और मोहम्मद अज़हर महामंत्री बाँदा रोटी बैंक के द्वारा ग्रामीणों को संगठन के बारे में बताया तथा अलीम अहमद खान शाखा प्रमुख मर्दन नाका  और मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी बाँदा रोटी बैंक के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। उक्त सामान पाकर ग्रामीणों में खुशी दिखाई दी।ग्रामीणों ने बाँदा रोटी बैंक टीम को आशीर्वाद दिया।उक्त कपड़ा वितरण कार्यक्रम में निम्न पदाधिकारियों, सदस्यों एवं शहर के ज़िम्मेदार लोगों ने सहयोग एवं सेवा प्रदान की।सुनील सक्सेना संगठन मंत्री, अख़्तर किरमानी सोशल मीडिया प्रभारी, मोहम्मद हामिद शाखा प्रमुख गूलर नाका, इरफ़ान खान चाँद शाखा प्रमुख खाईपार,रिया खान महिला महामंत्री, उमा सिंह मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा कमासिन भा0ज0पा0,डॉ0 राकिब फ़ारूक़ी, संतोष कुमार, शहाना खान,अनम खान सदस्यगण आदि।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
एक महीने पहले चोरी हुई बोलेरो गाड़ी,पुलिस ने नहीं दर्ज की कोई एफआईआर
चित्र
स्वामित्व योजना के तहत बांटी गईं 50467 घरौनियां, PM-CM के उद्धबोधन का दिखाया लाइव प्रसारण*
चित्र
बस में लगी भीषण आग…धू-धूकर जली, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान*
चित्र
घर में बंधक बना तमंचे की नोक पर युवती से युवक ने किया दुष्कर्म
चित्र