जिला निर्वाचन अधिकारी ने वेयरहाउस का त्रैमासिक किया निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी ने वेयरहाउस का त्रैमासिक किया निरीक्षण


फतेहपुर।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र सिंह ने भारत निर्वाचन के आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित ई०वी०एम०/वी०वी०पैट के वेयर हाउस के आन्तरिक सुरक्षा के दृष्टिगत त्रैमासिक  निरीक्षण मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने ई०वी०एम० वेयर हाउस में सुरक्षा के दृष्टिगत लगे सी०सी०टी0वी0 कैमरों की क्रियाशीलता को देखा, जो सभी क्रियाशील पाए गए। तथा वेयर हाउस की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बल के सम्बन्ध में भी जानकारी ली जहां  तैनात सुरक्षा बल में 01-हेड कांन्स्टेबल तथा 03-कॉन्स्टेबल वेयर की सुरक्षा में 24x7 तैनात हैं।  ई०वी०एम० वेयर हाउस की सुरक्षा में लगे फायर सिलेण्डर की वैधता की जांच की गयी जो  मानक के अनुरूप पायी गयी तथा वेयर हाउस में रखी गयी ई०वी०एम० मशीनें आयोग के निर्धारित मानक के अनरूप रखी हुई पायी गयी।
निरीक्षण के दौरान समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों यथा भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी, बहुजन समाज पार्टी व आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधियों तथा अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) / उप जिला निर्वाचन अधिकारी, नोडल अधिकारी, ई०वी०एम०, उप जिलाधिकारी सदर एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी  उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ