मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न
मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न

फतेहपुर। जिले में गाजीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक बहुवा के सुकेती गांव में मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन की बैठक हुई। जिसमें मुख्य अतिथि मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राजेश त्रिवेदी का स्वागत क्षेत्र से आए हुए अन्य पत्रकारों के द्वारा किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे राजेश त्रिवेदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों के ऊपर हो रहे उत्पीड़न को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पत्रकार चाहे जनपद मुख्यालय से हो या ग्रामीण क्षेत्रीय हो क्योंकि जिले में पत्रकारों पर बढ़ते फर्जी मुकदमों के मामले आए दिन चर्चा का विषय बने रहते हैं। जब किसी पत्रकार द्वारा अपने खबर के माध्यम से सच्चाई उजागर की जाती है तो उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती है। तभी अध्यक्ष जी ने कहा कि पत्रकारिता से जुड़े सभी लोग अपने मान सम्मान स्वाभिमान की रक्षा करते हुए निष्पक्ष पत्रकारिता करें और संगठित रहे। वहीं बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जी के साथ आए हुए प्रदेश सचिव निहाल सिंह जेम्स, जिला प्रवक्ता वसीम शाह राजू एवं क्षेत्रीय पत्रकार वकील कुरैशी शैलेंद्र कुमार, प्रभात कुमार, सुभाष अग्रहरि, विकास अवस्थी, अशोक तिवारी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र