पुलिस मुठभेड़ में गौकशी करने वाले दो शातिर अपराधिक गिरफ्तार, गोली लगने से एक अपराधी घायल
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा अपराध व अपराधियों व टाप टेन अपराधियों तथा माफियाओं व वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी थरियांव के कुशल निर्देशन में इंटेलिजेंस विंग प्रभारी निरीक्षक अरूण चतुर्वेदी मय टीम व थानाध्यक्ष हथगांव की संयुक्त टीम द्वारा को थरियांव मोड पर चैकिंग की जा रही थी तभी जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुयी कि महुआ का बाग गोदाम पर वहदग्राम ढिगवारा में कुछ लोग गौकशी करने की फिराक में है इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल वहद ग्राम ढिगवारा पास महुआ के बाग में पहुंचकर देखा कि एक बछिया बंधी हुयी है, जिसे दो व्यक्ति काटने जा रहे थे पुलिस की टीम द्वारा घेराबंदी कर आत्म समर्पण हेतु कहा गया तो अभियुक्तगणों द्वारा पुलिस पर लक्ष्य कर से फायर किया गया, आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त नईस पुत्र आसन निवासी वीरसिंहपुर थाना धाता बाये पैर में गोली लगने से घायल हो गया
घायल को तत्काल पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल सीएचसी हथगांव ले जाया गया, व दूसरा अभियुक्त सैफी पुत्र मैकू निवासी ग्राम सलेमपुर थाना थरियांव को भी गिरफ्तार किया गया है।