अपर पुलिस अधीक्षक ने सिमौनी में होने वाले मेले की तैयारियों का लिया जायजा
बाँदा। अपर पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा सिमौनी में होने वाले मेले के दृष्टिगत पार्किंग स्थल आदि की व्यवस्थाओं की तैयारियों के सम्बन्ध में लिया गया जायजा, सम्बन्धित को दिए गये आवश्यक दिशा निर्देश। साथ ही हटवाये गये सड़कों के किनारे लगे अतिक्रमण कल दिनांक 12 दिसंबर को अपर पुलिस अधीक्षक बांदा शिवराज द्वारा थाना बबेरु क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सिमौनी में होने वाले मेले के दृष्टिगत मेला क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग स्थल, प्रसाद वितरण स्थल आदि की व्यवस्थाओं की तैयारियों के सम्बन्ध में जायजा लिया गया एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । सिमौनी मेला के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुचारु बनाने के लिए कस्बा तिन्दवारी तिराहे पर सड़को के किनारे का अतिक्रमण भी हटवाया गया व अतिक्रमण करने वाले को चेतावनी भी दी गई । इस दौरान क्षेत्राधिकारी बबेरु सौरभ सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना तिन्दवारी राजेन्द्र सिंह राजावत आदि मौजूद रहे ।