अपर पुलिस अधीक्षक ने अतर्रा, बदौसा, विसंडा थाना का किया औचक निरीक्षण
बांदा । अपर पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा थाना अतर्रा, बदौसा तथा बिसंडा का किया गया आकस्मिक निरीक्षण । लंबित विवेचनाओं/ प्रार्थना पत्रों के शीघ्र निस्तारण तथा अभिलेखों को समय से अद्यावधिक करने के दिए निर्देश ।आज दिनांक 18 दिसंबर को अपर पुलिस अधीक्षक बांदा शिवराज द्वारा थाना अतर्रा, बदौसा तथा बिसंडा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । इस दौरान थानों के रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों का अवलोकन कर उसे समय से अद्यावधिक करने के निर्देश दिए । उन्होने थानों पर लम्बित मामलों की प्रगति की जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि सभी मामलों में प्रभावी कार्यवाही करते हुए लंबित विवेचनाओं/ प्रार्थना पत्रों के शीघ्र निस्तारण कराया जाये । निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क, मिशन शक्ति अभियान के सम्बन्ध में की जा रही कार्यवाही कि भी जानकारी ली गई । साथ ही प्रतिदिन पैदल गश्त करने के लिये भी निर्द्शित किया गया ।