*मानसिक तनाव में आकर युवक फांसी लगाकर की आत्महत्या*
बकेवर/ फतेहपुर।दिसम्बर।बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत माधवपुर गांव निवासी एक युवक सेना भर्ती की तैयारी कई वर्षों से कर रहा था। लेकिन भर्ती न हो पाने के कारण मानसिक तनाव में रहते हुए शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
माधवपुर गांव के निवासी धर्मेंद्र कुमार का 22 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहा था और अपने घर पर अकेला ही रहता था। उसके पिता उत्तराखंड के रुद्रपुर में मजदूरी का कार्य करते है। वहीं छोटा भाई सौरभ उसकी बहन सलोनी के ससुराल अतर्रा में रहकर पढ़ाई करता था। शुक्रवार की सुबह जब शिवम का फोन नहीं उठा तब पड़ोसियों ने उसका दरवाजा तोड़कर देखा कि युवक शिवम फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। तभी पड़ोसियों ने उसके बहनोई धीरेंद्र कुमार वर्मा निवासी अतर्रा को फोन पर सूचना दी। घटना की सूचना पर उसकी बहन सलोनी, बहनोई धीरेंद्र कुमार, व भाई सौरभ मौके पर पहुंचे।
वही इस मामले में थाना प्रभारी संगीता सिंह यादव ने बताया कि मृतक युवक शिवम कुमार के बहनोई धीरेंद्र कुमार की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था आगे की कार्रवाई की जा रही है।