महिला की मौत के मामले में न्यायालय के आदेश पर भाई ने जीजा व भांजे पर दर्ज कराया हत्या का मुकदमा
महिला की मौत के मामले में न्यायालय के आदेश पर भाई ने जीजा व भांजे पर दर्ज कराया हत्या का मुकदमा

----- पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू किया जांच पड़ता

बिंदकी फतेहपुर
मृतक महिला के भाई द्वारा न्यायालय के आदेश पर अपने जीजा व भांजे पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें आरोप लगाया है कि उसकी बहन को जीजा व भांजे ने मिलकर गले में फंदा डालकर उसकी हत्या कर दी है पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है

कोतवाली क्षेत्र के सराय महमूदपुर गांव में महिला भिखनी देवी पत्नी श्याम सुंदर प्रजापति की मौत के मामले में मृतक महिला के भाई सर्वेश पुत्र सहादेव निवासी अलीपुर थाना कल्यानपुर ने न्यायालय के आदेश पर मंगलवार की सुबह लगभग 6:00 बजे अपने जीजा श्याम सुंदर प्रजापति तथा भांजे विकास के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
दर्ज कराये मुकदमे में सर्वेश पुत्र सहदेव निवासी अलीपुर थाना कल्यानपुर जनपद फतेहपुर ने कहा है कि उसकी बहन भिखनी देवी की शादी 22 वर्ष पहले कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के सराय महमूदपुर निवासी श्याम सुंदर प्रजापति के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसका पति श्याम सुंदर प्रजापति बहन को परेशान करता था दर्ज कराए मुकदमे में लिखाया की 11 अगस्त 2024 को उसकी बहन भिखनी देवी की उसके ससुराल सराय महमूदपुर गांव में गले में फंदा लगाकर हत्या कर दी गई थी। जिसकी सूचना गांव के लोगों ने 12 अगस्त 2024 को दी थी। मृतक भिखनी देवी के भाई सर्वेश का आरोप है कि उसके जीजा श्याम सुंदर प्रजापति उम्र लगभग 50 वर्ष तथा भांजे विकास उम्र लगभग 20 वर्ष का बहन की हत्या करने में हाथ है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि महिला की मौत के मामले में उसके भाई ने अपने जीजा और भांजे पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है
टिप्पणियाँ