बीमारियों से बचना हो तो खाने की मेज से दूर रखें अपना मोबाइल
न्यूज।काम कर रहे हों या टीवी देख रहे हो, फोन पास रहना चाहिए। लोग बाथरूम में भी फोन ले जाना नहीं भूलते। यह खाने की मेज तक पहुंच चुका है। इसे लेकर शोधकर्ताओं ने गंभीर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि फोन को खाने की मेज से दूर रखना जरूरी है, क्योंकि इस पर खतरनाक बैक्टीरिया मौजूद रहते हैं। यह आपके डाइनिंग टेबल पर फैल सकते हैं। इसके कारण फूड प्वाइजनिंग से लेकर स्किन इंफेक्शन तक की समस्या हो सकती है। शोधकर्ता डा गैरेथ नी ने कहा अधिकांश पेट संबंधी बीमारियां इसके कारण हो सकती हैं। इनमें डायरिया, उल्टी और पेट दर्द शामिल हैं। निमोनिया से लेकर सेप्सिस तक हो सकता है। गैरेथ नी के अनुसार, आपके फोन पर कौन सा बैक्टीरिया है यह इस पर निर्भर करता है कि आप किस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। अगर कोई स्वास्थ्यकर्मी है, तो उनके मोबाइल पर बैक्टीरिया की श्रृंखला हो सकती है। इनमें सबसे आम स्यूडोमोनास एरुगिनोसा (गंभीर श्वसन या त्वचा संक्रमण का खतरा) और एसिनेटोबैक्टर बाउमनी (मेनिनजाइटिस होने का खतरा) है। वहीं आमजन के मोबाइल फोन पर ग्राम पाजिटिव बैक्टीरिया सबसे आम है। ये फूड प्वाइजनिंग और अन्य गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्या से जुड़ी हैं।