चार दिन से लापता किशोरी का शव कुंए से बरामद
फतेहपुर। हथगांम थाना क्षेत्र के ग्राम इटैलीमानपुर में चार दिन पूर्व घर से लापता 15 वर्षीय किशोरी का शव गांव से कुछ दूरी कुंए से ग्रामीणो की सूचना पर बरामद कर विच्छेदन ग्रह भेजा है।
जानकारी के अनुसार इटैलीमानपुर गांव निवासी राम बाबू उर्फ पप्पू की पुत्री रिया देवी जो कक्षा 9 की छात्रा थी। बताते है कि 29 तारीख की शाम घर से बाहर निकली थी। तभी अचानक लापता हो गयी परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। जिस पर 1 दिसम्बर को घर वालों ने थाने में गुमसूदगी की रिर्पाट दर्ज करायी। उधर पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुये किशोरी की खोजबीन कर रही थी तभी दो तारीख शाम चार बजे गांव की कुछ महिलाए गांव से 500 मीटर दूर खेतो पर गयी थी तभी दुर्गन्ध आने पास में स्थित कुंए में झांक कर देखा तो किसी का शव दिखाई दिया। जिस पर इसकी जानकारी महिलाओं में घर वालो को दी। तभी सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने गांव वालो की मदद से किशोरी का शव बाहर निकलवा। पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। हालाकि मृतका के परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है पोस्ट मार्टम रिर्पोट की प्रतीक्षा कर रहे है।
-----------------------------------------------
फांसी लगा युवती ने दी जान
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम हैबतपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में 28 वर्षीय महिला ने घर के अन्दर फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार हैबतपुर गांव निवासी रामकेशन की पत्नी संगीता देवी ने सोमवार की रात संदिग्ध अवस्था में घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। मृतका की शादी 2016 में हुयी थी। हालाकि पोस्ट मार्टम में मृतका के परिजनों के न आने के कारण मौत की सही जानकारी नहीं मिल सकी।
---------------------------------------------
सडक हादसे में बाइक सवार की मौत
फतेहपुर। खागा कोतवाली के ग्राम संवत मोड के समीप सडक हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रसूलपुर सानी गांव निवासी ओमप्रकाश का पुत्र दिलीप कुमार बाइक से अपने ननिहाल हथगाम थाना क्षेत्र के रेगहरा जा रहा था। जैसे वह संवत मोड के पास पहुंचा तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया।
---------------------------------------------
युवती सहित दो ने किया जान देने का प्रयास
फतेहपुर। जनपद के अगल-अलग थाना क्षेत्रों के अर्न्तगत युवती सहित दो लोगो ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्म हत्या करने का प्रयास किया। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने दोनो की हालत गंभीर देखते हुये कानपुर के लिए रिफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार हथगाम कस्बा निवासी श्याम बाबू की 20 वर्षीय पुत्री कोमल को आज सुबह मां ने किसी बात को लेकर डाट डपट दिया। इसी बात क्षुब्ध होकर युवती ने जहर खा लिया। इसी प्रकार असोथर थाना क्षेत्र के सांतो जोगा गांव निवासी धर्मेन्द्र का 20 पुत्र बलवीर जो सूरत में नौकरी करता है बताते है 4 दिन पहले ही वह घर आया था। आज सुबह उसने मानसिक तनाव के चलते जहर खा लिया। कुछ समय बाद जब दोनो की हालत बिगडने लगी तो परिजनो ने इन्हे सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। जहां इमजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने दोनो की हालत चिन्ता जनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया।
-------------------------------------------
अनियंत्रित ई-रिक्शा पलटे दो घायल
फतेहपुर। अलग-अलग थाना क्षेत्रो के अर्न्तगत हुये सडक हादसों के दौरान ई-रिक्शा चालक समेत दो लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार बिन्दकी कोतवाली के ग्राम छींछा निवासी स्व0 मेवालाल का 52 वर्षीय पुत्र नोखे लाल जो ई-रिक्शा चालक है मंगलवार की सुबह सवारी भर कर मलवां की ओर आ रहा था। तभी भैरमपुर के समीप अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पलट जाने से घायल हो गया। इसी प्रकार ललौली थाना क्षेत्र के अढावल गांव निवासी स्व0 राजाराम का 50 वर्षीय पुत्री मोहन लाल जिसके पुत्र आज तिलक है जिसके वजह वह बिन्दकी सब्जी खरीदने ई-रिक्शा से आया था। वापस लौटते समय जैसे ही वाहन बिन्दकी व जोनिहा के बीच पहुंचा तभी अनिंयत्रित होकर पलट जाने से घायल हो गया। सूचना पर परिजनों ने दोनो घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।