फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में रुचि न लेने पर 12 सीएससी संचालकों की आईडी निरस्त
संवाददाता श्रीकान्त श्रीवास्तव
बांदा। जनपद में किसान सम्मन निधि के लाभार्थियों की फार्मर रजिस्ट्री कराई जा रही है और सभी से लगातार अपील भी की जा रही है कि फार्मर रजिस्ट्री जरूर करवाएं इसके बावजूद भी फार्मर रजिस्ट्री करवाने में किसान रुचि नहीं दिखा रहे है। अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार ने बताया है कि वर्तमान में शासन द्वारा फार्मर रजिस्ट्री का कार्य कराया जा रहा है। फॉर्मर रजिस्ट्री नहीं होने से कृषक को पीएम किसान सम्मन निधि की अगली किस्त नहीं मिल पाएगी। इस कारण से जनपद बांदा में सीएससी सेंटर के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री अभियान चलाकर पंजीकृत करवाई जा रही है। जनपद में सभी सीएससी सेंटर के द्वारा रात दिन लगकर विभिन्न डिपार्टमेंट के सहयोग से फार्मर रजिस्ट्री का कार्य कराया जा रहा है। जिसमें राजस्व विभाग के एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक, कोटेदार इत्यादि सभी के द्वारा सीएससी सेंटर में किसानों को लाने में सहयोग किया जा रहा है। कतिपय ग्रामों में सीएससी संचालकों द्वारा फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में रुचि नहीं ली जा रही है इसके कारण से कार्य में वांछित प्रगति नहीं आ पा रही है। इस कारण से निम्नलिखित 12 csc संचालकों की आईडी निरस्त करने हेतु पत्र शासन को प्रेषित कर उनकी सीएससी आईडी निरस्त करवा दी गई है।csc संचालको का विवरण निम्नवत है।.१- सुनील कुमार ग्राम डूरेंडी बड़ोखर खुर्द बाँदा, २-आपदा खतून अछरौंड बड़ोखर खुर्द बाँदा ३-हिमांशु तिवारी लामा बड़ोखर खुर्द बाँदा ४-सय्यद अयाजुद्दीन बिसंडीखुर्द बबेरू बाँदा ५-सरफराज चिल्ली बड़ोखर खुर्द बाँदा ६-हामिद राजा हरदौली बबेरू ७ किरन पल्हरी बबेरू ८- सुधांशु सिंह भदवारी बबेरू बाँदा ९-संगीता बॉजा बबेरू बाँदा १०- आशीष सिंह निभौरा बबेरू बाँदा
११-पुष्पेंद्र कुमार करतल नरैनी बाँदा
१२-अशुतोष अवस्थी नौगवा नरैनी बाँदा इन सीएससी संचालकों की ईद को रद्द कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार किसानों को एक बहुत बड़ी समस्या आ रही है जो किसान फार्मर रजिस्ट्री कराना चाहते हैं वह बार-बार सीएससी केदो में चक्कर लगा रहे हैं क्योंकि नाम मिसमैच होने वाली समस्याएं बहुत ज्यादा आ रही है जिसके कारण जो किस कारण भी चाहते हैं तो उनकी फार्मर रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है किसने की मांग है कि नाम मिस मैच वाले समस्या का निदान कराया जाए ताकि सभी किसान आसानी से फार्मर रजिस्ट्री करा सके