प्रयागराज के लिए हर 20 मिनट में बस और हर घंटे मिलेगी ट्रेन*
*प्रयागराज के लिए हर 20 मिनट में बस और हर घंटे मिलेगी ट्रेन*
महाकुंभ के लिए रविवार रात से सोमवार रात तक 550 बसें प्रयागराज जाएंगी। इसी तरह रेलवे की ओर से भी ट्रेनें चलाई गई हैं। कानपुर से हर 20 मिनट में बस और हर घंटे ट्रेन मिलेगी। यात्री दोनों ही साधनों से महाकुंभ का हिस्सा बन सकते हैं। किदवईनगर बस डिपो के एआरएम सुनीत अग्रवाल ने बताया रविवार शाम से ही महाकुंभ जाने वाली बसें विभिन्न रूटों से रवाना की जाएंगी।
झकरकटी, चुन्नीगंज व ग्रीन सिटी बस स्टाॅप पर यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। असुविधा से बचाने के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर भी बनाए गए हैं। झांसी की ओर से ट्रेन से गोविंदपुरी उतरने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वहां भी चार बसें लगाई गई हैं। भीड़ के इकट्ठा होने पर अतिरिक्त बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। प्रमुख बस अड्डों से लगभग हर 20 मिनट में बस की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
टिप्पणियाँ