भिंडौरा की गौशाला में सवा कुंतल गुड का भोग लगा
निराश्रितों की सेवा करना सबसे पुनीत कार्य - डा. अनिल शर्मा
संवाददाता श्रीकान्त श्रीवास्तव
बांदा। दिनांक 14 जनवरी दिन मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर ग्राम पंचायत भिंडौरा के समाजसेवी गौलाल तिवारी जी पुत्र गणेश भूषण तिवारी के द्वारा सवा कुंतल गुड का भोग लगाकर गौवंशो को गुड खिलाया गया इस अवसर पर ग्राम विकास फाउंडेशन के अध्यक्ष डा अनिल कुमार शर्मा ने कहा आज के दिन निराश्रित गौवंशों को गुड और खिचड़ी खिलाना बहुत पुनीत का कार्य है।इसी क्रम में ग़ौलाल तिवारी ने कहा कि मैं अपने जीते जी यह सेवा अनवरत करता रहूंगा इस सेवा से मुझे बहुत खुशी मिलती है इस कार्यक्रम में जीतू सिंह राठौर का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम में अनूप सिंह, रमेश, नरेंद्र राजकुमार शर्मा, आदि का विशेष योगदान रहा।