एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल फोर्स रायबरेली जनपद हेड स्क्वाड यश पांडेय संस्था के लिए बने मिसाल
एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल फोर्स रायबरेली जनपद हेड स्क्वाड यश पांडेय संस्था के लिए बने मिसाल

न्यूज।एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल फोर्स नेशनल चीफ चंद्रशेखर आजाद जी के निर्देशानुसार-
उत्तर प्रदेश जनपद रायबरेली हेड स्क्वाड एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल फोर्स यश पांडेय समाज में सेवानिष्ठा के लिए संस्था में अपनी मिसाल कायम की जो यथार्थ प्रदर्शित हो रहा है। जो समाज सेवा के लिए कथन कहा गया है।
" संकल्प ही सेवा है "
"यश राकेश पाण्डेय युवा समाजसेवी के साथ-साथ कर्तव्य निष्ठा के धनी हैं,"
यश पाण्डेय को Jack's Wish Foundation" में दुर्घटनाग्रस्त परेशान और बेसहारा जानवरों की सेवा में योगदान करने में सदैव अग्रसर रहते हैं। यश राकेश पाण्डेय ने स्वयं सेवा से एक हैंडपंप और सबमर्सिबल लगवाया, ताकि  फाउंडेशन में पानी की सुविधा बेहतर हो सके।
फाउंडेशन के व्यवस्थापक  अर्पित यादव  से मिलकर उनकी निःस्वार्थ सेवा भावना ने यश पाण्डेय को बेहद प्रेरित किया, साथ ही जानवरों को भोजन कराना उनके लिए एक भावुकता और संवेदनशीलता के साथ जानवरों की सेवा करना सभी को प्रेरित कर रही है।
समाज और हर प्राणी की सेवा अपना कर्तव्य मानते।  अपने पिता के स्व राकेश पाण्डेय और अपनी मां डाक्टर भारती पाण्डेय द्वारा दिए गए संस्कारों के मार्ग पर चल कर हर एक छोटा से छोटा प्रयास करके  बड़ा बदलाव लाने  का पूर्ण विश्वास कर सकने  की सोच को सकारात्मक दिशा में ले कर चलते हैं। एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल फोर्स नेशनल चीफ संस्था में ऐसे वीर योद्धा का स्वागत करते हुए अपने कथन में कहा संस्था में ऐसे ही सक्रिय वीर योद्धाओं की जरूरत है। जिससे हमारा संगठन पूर्णतया मजबूत हो सकेगा।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भाजपा नेता संतोष द्विवेदी, संतोष तिवारी का विशिष्ट मंच पर हुआ जोरदार स्वागत
चित्र
असोथर में युवा किराना व्यापारी की मौत,पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
चित्र
आखिरी अमृत स्नान पर दिखा सनातन का विराट रूप, आज से काशी रवाना होंगे शैव अखाड़े*
चित्र
पुलिस चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोर हुए गिरफ्तार साथ में चोरी की 6 बाइकें हुई बरामद
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कार्यालय में आयोजित हुआ परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम,
चित्र