स्थापना दिवस पर कलश यात्रा निकाल सुंदरकांड का किया गया आयोजन
फतेहपुर।श्री हनुमान मंदिर बस स्टैंड परिसर ज्वालगंज के तृतीय स्थापना दिवस 22 जनवरी 025 भक्तों।द्वारा कलश यात्रा निकाल कर भजन कीर्तन स्तुति सुन्दर काण्ड करके इष्ट देव की आरती करके देश की खुशहाली की मंगल कामना की उपरान्त प्रसाद वितरण किया गया स्थापना दिवस को भव्यता पूर्ण मनाने में मुख्य ट्रस्टी किशन मेहरोत्रा। पुजारी बाबू तिवारी मनोज साहू सलोनी मेहरोत्रा श्री मति यादव राधा प्रतिमा। गुड़िया देवी सहित सैकड़ों भक्तगण ने प्रार्थना करते। प्रसाद प्राप्त किया।