*असोथर पुलिस ने फिर किया दो शातिर बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,भेजे गये जेल*
*असोथर/फतेहपुर*
असोथर पुलिस ने कार सवार दो शातिर बदमाशों के खिलाफ चलाया चाबुक चोरी के माल सहित हुए गिरफ़्तार भोर पहर किसान के घर में घुसकर चोरी करके भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा था
चोरों के कब्जे से पीतल के तीन घंटे तीन बकरी लैपटॉप स्कैनर मशीन मोबाइल सहित एक किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ है पकड़े गए चोरों को न्यायालय में पेश किया गया है वहां से जेल भेज दिया गया है ।
असोथर थाना क्षेत्र के गांव कुसुंभी के मजरे बंधवा पासिन डेरा निवासी छोटेलाल पासवान के घर में वीती रात दो शातिर बदमाश घुस कर गृह स्वामी के पुत्र धरमवीर का मोबाइल लैपटॉप स्कैनर मशीन बैग में भर कर भागने लगे तभी आहट पाकर धरमवीर शोरगुल किया तो गांव के कई लोग दौड़ पड़े और चोरों का पीछा करने लगे चोर गांव के बाहर स्विफ्ट डिजायर कार खड़ी किए थे उसी दिशा की तरफ भागने लगे चोर गाडी में बैठ भी गये थे लेकिन गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई तब तक ग्रामीण मौके पर पहुंच कर दोनों चोरों को घेर कर पकड़ लिया और पुलिस को बुला कर सौंप दिया गया चोरों की गाडी में पहले से तीन बकरी और पीतल के घंटे गांजा रखा था पकड़े गए चोर असलम उर्फ निशार निवासी लक्ष्मणपुर दूसरा विजयपाल पुत्र मोतीलाल निवासी बहुआ रोड सथरियांव थाना राधानगर क्षेत्र के है गाड़ी में तलाशी के दौरान बरामद सामान को पुलिस अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है
पकड़े गए आरोपी असलम उर्फ निशार के खिलाफ चोरी मारपीट तस्करी नाजायज असलहा रखने सहित उन्नीस मुकदमे दर्ज हैं जबकि विजयपाल के खिलाफ तीन मुकदमे हैं
चोरी में प्रयोग की गई स्विफ्ट डिजायर कार निर्भय सिंह पुत्र सूरज भान निवासी लक्ष्मणपुर थाना राधानगर की बताई गयी है थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि इस गिरोह की जांच पड़ताल गहराई से जारी है